विवेक रामास्वामी का जीवन परिचय ।Vivekramaswamy Biography in Hindi

author

विवेक रामास्वामी कौन है ?

विवेक  रामास्वामी 37 वर्ष के भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हैं और उद्यमी हैं । उनका जन्म 9 अगस्त 1985 को अमेरिका के ओहियो के सिनसिनाटी में हुआ था में हुआ था । विवेक रामास्वामी शाकाहारी हैं ।

विवेक रामास्वामी के परिवार

विवेक  रामास्वामी के माता पिता केरल के पलक्कड़ से अमेरिका गए थे । उनके पिता का नाम गणपति रामास्वामी है, जो पेशे से इंजीनियर थे और उनकी माता का नाम गीता रामास्वामी जो पेशे से एक सायकायट्रिस्ट थी । विवेक  रामास्वामी की पत्नी का नाम अपूर्वा तिवारी रामास्वामी है, जो ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी के वेक्सनर मेडिकल सेंटर में असिस्टेंट प्रोफेसर और सर्जन हैं ।

विवेक रामास्वामी की शिक्षा

विवेक रामास्वामी ने अपना स्नातक जीवविज्ञान में हार्वर्ड कॉलेज से पूरा किया है । उसके बाद उन्होंने येल यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की । वर्ष 2014 में विवेक रामास्वामी ने अपनी फार्मा कंपनी रोइवैंट साइंसेज शुरू की । वर्ष 2021 में राजनीति में कदम रखने के लिए उन्होंने अपनी कंपनी “रोइवैंट साइंसेज” के सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया ।

विवेक रामास्वामी का राजनीतिक करिअर

विवेक रामास्वामी अपने अच्छे भाषण के लिए अमेरिकी युवाओं के बीच बहुत लोकप्रिय हैं । विवेक रामास्वामी 2024 रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं।

author

Dileep

मेरा नाम दिलीप भारद्वाज है । मेरी रुचि शिक्षा, साहित्य, धर्म, पुस्तकालय विज्ञान, भाषा , करेंट अफेयर्स आदि विषयों में है ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page