विक्टिम कार्ड क्या होता है और इसके क्या फायदे और नुकसान हैं ?। What is the victim card and what are the advantages and disadvantages of Victim Card?

author
2

विक्टिम कार्ड क्या होता है ? फायदे और नुकसान

वर्तमान में प्रतिदिन विक्टिम कार्ड शब्द का प्रयोग ट्विटर, फेस्बूक, समाचार पत्र और अन्य मीडिया के साधन पर देखने को मिलता है । सामान्य लोगों को इस शब्द के अर्थ पता नहीं होते है और वो उसको पीड़ित से जोड़ देते है । उनकों लगता है की विक्टिम का अर्थ पीड़ित होता है तो यह शायद पीड़ित से जुड़ा हो , किन्तु वास्तव में ऐसा नहीं है । विक्टिम कार्ड एक विस्तृत नेरटिव का हिस्सा है । जिसका उदेश्य लोगों को मूर्ख बनाना , स्वयं या किसी विशेष समूह की स्वार्थ को प्राप्त करना या फिर किसी दूसरे व्यक्ति या समूह को नीचा दिखाना होता है । इस narrative के अंतर्गत खुद को पीड़ित बता कर जो वास्तव में पीड़ित है उसकी पीड़ा को कम करना या हवा में उड़ाना है । उदाहरण के रूप में देखें तो दो व्यक्ति है अ और ब । दोनों सड़क पर गाड़ी चला रहा है । अ ने ब को जानकर पीछे से टक्कर मार देता और फिर ब पर जोड़ जोड़ से बोलने लगता है और खुद को निर्दोष बताने लगता है । ब जबतक कुछ समझ और बोल पाता सभी लोगों को लगता है अ ही पीड़ित है । ब ने ही ये सब करी है ।

विक्टिम कार्ड के प्रयोग भारत में कौन करतें है ?

भारत में विक्टिम कार्ड का प्रयोग एक विशेष समुदाय के लोग करते हैं जिसे डाइवर्सिटी , सर्वधर्म समभाव, विभिन्न विचारों से नफरत है । वो माय वे और हाई वे में यकीन रखते हैं । ultra लेफ्ट , नेता, चर्चित ऐक्टिविस्ट पत्रकार, कथित समाज सेवी व मिशनेरी आदि इसका प्रयोग कर लोगों को मूर्ख बनातें हैं । इसके रिटर्न में उन्हें संपत्ति, सहानुभूति, विदेशों की टिकट आदि प्राप्त होती है ।

विक्टिम कार्ड के प्रयोग से भारतीय को क्या क्या नुकसान है ?

सामान्य लोगों के पास समय कम होती है सोचने के लिए । वो अपने दैनिक कार्य में लिप्त होतें है और उन्हें किसी चीज पर सोचने के लिए या तो कम समय होता है या सोचना नहिं चाहते हैं । इन सब के बाद भी उन्हें विभिन्न विषयों में दिलचस्पी होती है । वे लोग सच क्या है उनकों जान नहीं पाते हैं । अतः पीड़ित कौन है उसको पहचान नहीं पाते हैं ।

कौन विक्टिम कार्ड खेल रहा है इसको कैसे पहचाने ?

विक्टिम कार्ड खेल और खिलाड़ी की पहचान डाटा, तथ्य को देखकर और अपनी विवेक का प्रयोग कर जान सकते हैं । यह कहा भी जाता है सुनो सबकी करो मन की अर्थात सबके विचार सुनकर आप अपना दिमाग लगाए और फिर निष्कर्ष पर पहुंचे ।

आपकी विक्टिम कार्ड के विषय में क्या राय है । टिप्पणी कर जरूर बताएं ।

Tags: विक्टिम कार्ड, विक्टिम कार्ड क्या होता है ?, victim card, victim card play, victim card meaning, victim card kya hota hai

author

Dileep

मेरा नाम दिलीप भारद्वाज है । मेरी रुचि शिक्षा, साहित्य, धर्म, पुस्तकालय विज्ञान, भाषा , करेंट अफेयर्स आदि विषयों में है ।

Similar Posts

2 Comments

  1. avatar
    Shivani says:

    कुछ समझ नही आया क्या आप बताएंगे क्या ये card physical होता है

    1. avatar
      Dileep says:

      खुद को बेचारा दिखा कर दूसरे लोगों को बदनाम करना है ।

      टिप्पणी के लिए आपका बहुत धन्यवाद ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page