10 चीजें जो फेसबूक पर साझा ना करें । 10 Things you should not share on Facebook

author

फेसबूक भारत के लगभग सभी लोग आजकल प्रयोग कर रहें हैं । फेसबूक पर बहुत सारे ग्रुप भी बनें हैं चाहे वो खाना पीना, कला, व्यवसाय या अन्य गतिविधियों से संबंधित हो । फेसबूक पर कई लोग ऐसे हैं जिन्हें यह तक नहीं पता की फेसबूक पर क्या साझा करनी चाहिए और क्या नहीं । आज के इस पोस्ट में आप 10 ऐसी चीजों के बारें में बात करेंगे जिसे फेसबूक पर साझा नहिं करनी चाहिए (10 Things you should not share on Facebook) ।

10 Things you should not share on Facebook

अपनी नौकरी से जुड़ी जानकारी

अपने नौकरी से जुड़ी अच्छी या बुरी जानकारी सार्वजनिक साझा ना करें ।

दूसरे लोगों की तस्वीरें

दूसरे लोग की तस्वीरें बिना उनकी अनुमति के शेयर ना करें । सभी लोगों को तस्वीरें सार्वजनिक साझा करना ठीक नहीं लगता है ।

आपका वास्तविक पता और जन्म वर्ष

अपने घर का वास्तविक पता, जन्मतिथि आदि facebook पर ना दे । इसका प्रयोग गलत गतिविधियों में किया जा सकता है ।

मजबूत राजनीतिक या धार्मिक राय ना रखें

अपनी मजबूत राजनीतिक या धार्मिक राय facebook पर ना रखें । बहुत कम ही लोग हैं जिनकी इनमें दिलचस्पी हैं ।

अपशब्द कहना

किसी को अपशब्द ना कहें । अगर आप एक बार किसी को अपशब्द हैं तो इससे आपकी प्रतिष्ठा को चोट लगेगी । एक बार आप अपशब्द कहते हैं तो आप इसे वापस नहीं ले सकतें हैं ।

दूसरे लोगों की बारे में खबरें

कोई व्यक्ति जो आपका करीबी हैं । उसके जीवन से संबंधित कोई विशेष घटनाओं को उसकी अनुमति के बिना facebook पर साझा ना करें । हो सकता है वो व्यक्ति अपने बारे में अधिक जानकारी सोशल मीडिया पर नहीं साझा करना चाहता हो।

आपकी छुट्टी का विवरण

अपने भविष्य की योजनाओं का विवरण सोशल मीडिया वेबसाईट पर नहीं दें । हो सकता है की कोई आपका facebook दोस्त आपका अहित करना चाहता हो। वो इसका फायदा चोरी तथा अन्य अवांछित गतिविधियों के लिए कर सकता है ।

ईर्ष्या से संबंधित पोस्ट  

वैसे पोस्ट Facebook पर नहीं डालें जो किसी से ईर्ष्या को दर्शाता ही या फिर जिससे कोई आपसे ईर्ष्या करने लगें ।

पीते हुए का चित्र

अगर आप अविवाहित हो या विवाहित या फिर दो बच्चों के पिता आपको को पीते हुए का फोटो facebook या अन्य सोशल मीडिया वेबसाईट पर  नहीं डालना चाहिए ।  

परिवार की जानकरियाँ

अपने परिवार के सदस्यों और अन्य संबंधियों  के बारे में जानकारी सोशल मीडिया वेबसाईट पर नहीं दें ।

author

Dileep

मेरा नाम दिलीप भारद्वाज है । मेरी रुचि शिक्षा, साहित्य, धर्म, पुस्तकालय विज्ञान, भाषा , करेंट अफेयर्स आदि विषयों में है ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page