हनी ट्रैप क्या होता है और इससे कैसे बचे?

हनी ट्रैप ख़ुफ़िया एजेंसीज द्वारा किया गया प्रयोग है। हनी ट्रैप का मकसद महिला, धन, राजनीती शक्ति, सेक्स का प्रलोभन देकर गुप्त सूचनाएं प्राप्त करना होता है। हनी ट्रैप में किसी व्यक्ति के फंसने से उस संस्थाएं जिसमें उक्त व्यक्ति कार्य कर रहा हो के साथ साथ देश की भी बहुत हानि होती है।

हनी ट्रैप में प्रायः फंसने की खबर वैज्ञानिक, सेना सम्बन्धी सैनिक व् अधिकारीयों तथा महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारी से जुड़ी होती हैं।

हनी ट्रैप से बचने के तरीके

सुंदर महिला द्वारा भेजे गए फ्रेंड रीक्वेस्ट से बहुत सतर्क रहें। । किसी को भी फ्रेंड बनाने से पहले उसका बैकग्राउंड जरूर चेक कर। अगर आप किसी को व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानते हैं तो उसको फ्रेंड नहीं बनाए।

online किसी से नंबर तथा अन्य डीटेल साझा ना करें।

प्रायः लोग facebook तथा अन्य सोशल मीडिया वेबसाईट पर कुछ भी शेयर कर देते हैं । जितना कम से कम आप अपने बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करतें हैं आप उतने ही safe ज़ोन में हैं ।

unknown नंबर से आने वाले विडिओ कॉल

unknown नंबर से आने वाले विडिओ कॉल को रीसीव नहिं करना चाहिए। । वैसे कॉल को disconnect कर डायरेक्ट ब्लॉक कर देना चाहिए।

लालच पर नियंत्रण

लालच बुरा होता है। । मेहनत कर धन अर्जित करें और संतुष्ट जीवन जीना हम सभी का उदेश्य होना चाहिए। । किसी चीज की लालच हमारी जिंदगी को तबाह कर देती है। ।

नैतिक जिम्मेदारी

एक अच्छे नागरिक होने के नाते हमारा यह कर्तव्य बनता है की हम अपने देश की सुरक्षा के साथ खिलवार ना करें।

Leave a comment

You cannot copy content of this page