फेसबुक इंटरनेट पर स्थित एक सामाजिक नेटवर्किंग वेबसाईट है । इसके माध्यम से एक सदस्य अपने मित्रों, परिवार और परिचितों के साथ संदेश साझा कर सकते हैं। आज के समय में फेसबुक का प्रयोग सकारात्मक और नकारात्मक दोनों रूप में किया जाता है । फेसबुक पर होने वाले फ्रॉड के उदाहरण नीचे दिया गया है ।
फौजी और सैन्य कर्मी का फेक प्रोफाइल बनाकर लोगों के साथ फ्रॉड की जाती है ।
फेसबुक पर की गई दोस्ती बड़ी महंगी पर जाती है क्यूंकि हम दूसरे की वास्तविकता का सही सही पता नहीं लगा पाते हैं ।
फेसबुक पर लोन दिलाने के नाम पर ठगी की जाती है ।
फेसबुक पर महिला के नाम से प्रोफाइल बनाकर ठगी की जाती है ।
फेसबुक पर सस्ता दाम पर उत्पाद बेची जाती है और ऐसा देखा जाता है की बेची जाने वाली प्रोडक्ट की डेलीवेरी नहीं की जाती है ।
फेसबुक पर महिलाओं से दोस्ती करके उसे ठगी की जाती है और फिर उसे ब्लैकमेल किया जाता है।
फेसबुक पर फ्रेंड रीक्वेस्ट भेजकर फिर नौकरी का झांसा देखकर लूट की जाती है ।
Reference:
https://www.patrika.com/amethi-news/fraud-in-facebook-amethi-news-in-hindi-2401386/