विक्रम संपत का जीवन परिचय । Vikram Sampath Biography

author

(Source: opindia)

विक्रम संपत कौन है । Who is Vikram Sampath?

विक्रम संपत देश के जाने माने इतिहासकार और लेखक हैं । इनके द्वारा लिखी गई पुस्तकें पाठकों के बीच बेहद लोकप्रिय है ।विक्रम संपथ का जीवन युवा वर्ग के लिए बहुत प्रेरणादायक है । विक्रम संपथ की जीवन से युवा वर्ग बहुत चीजें सीख सकतें हैं ।

विक्रम संपत का जन्म स्थान और परिवार । Birth place and family of Vikram Sampath?

विक्रम संपत का जन्म 27 मई 1980 को कर्नाटक राज्य की राजधानी बैंगलोर में हुआ था । विक्रम संपथ के पिता जी का नाम संपत  श्रीनिवासन है । विक्रम संपत के पिता पेशे से एक बैंकर थे । विक्रम संपत के माता जी का नाम नाग्मनी संपत थी । वो पेशे से गृहिणी थी ।

विक्रम संपत की शिक्षा । Vikram Sampath Education

Vikram Sampath ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा Aurobindo Memorial School और बिशप कॉटन बॉय्ज़ स्कूल से प्राप्त की । उन्होंने बैच्लर इन इंजीनियरिंग और गणित में मास्टर डिग्री की पढ़ाई बिरला इंस्टिट्यूटऑफ टेक्नॉलजी एण्ड साइंस पिलानी से की इसके बाद वो मास्टर इन बिजनस मैनिज्मन्ट एसपी जैन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनिज्मन्ट और रिसर्च से पूरी की । उन्होंने वर्ष 2013 में University of Queensland से संगीत इतिहास और सिद्धांत में पीएचडी की ।

विक्रम संपत द्वारा लिखी किताबें । Vikram Sampath Books

विक्रम संपत वीर सावरकर पर लिखी किताबों के लिए विशेष रूप से जाने जातें हैं । विक्रम संपत द्वारा लिखी गई पुस्तकें निम्नलिखित हैं । सभी पुस्तकें अंग्रेजी में लिखे गएं हैं । इन सभी पुस्तकों का पाठकों के हित को ध्यान रखते हुए विभिन्न भारतीय भाषाओं में अनुवाद भी किए गयें हैं ।

  • My Name is Gauhar Jaan
  • Voice of the Veena, S. Balachander: A Biography
  • Indian Classical Music and the Gramophone, 1900–1930
  • SPLENDOURS OF ROYAL MYSORE (PB)
  • Savarkar: Echoes of a Forgotton Past, Vol. 1: Part 2
  • Savarkar: Echoes of a Forgotton Past, Vol. 1: Part 1
  • Bravehearts of Bharat: Vignettes from Indian History
  • Splendours of Royal Mysore

विक्रम संपत को मिली अवार्ड्स और पुरस्कार । Awards and recognition

विक्रम संपत अंग्रेजी साहित्य के लिए साहित्य अकादमी के पहले युवा पुरस्कार और ऐतिहासिक अनुसंधान में उत्कृष्टता के लिए एआरएससी अवार्ड जैसे कई पुरस्कारों से सम्मानित किए जा चूकें हैं।

अगर आप विक्रम संपत के बारे में अधिक जानना चाहतें हैं, तो नीचे दिए गए दो विडिओ को जरूर देखें ।

पोस्ट पढ़ने और अपने मित्रों से साझा करने के लिए धन्यवाद। आप हमें इस पोस्ट या अन्य पोस्ट से संबंधित सलाह और सुझाव टिप्पणी के माध्यम से या फिर नीचे दिए गए ईमेल पर ईमेल के जरिए कर सकते हैं ।

spectatorcoin@gmail.com

author

Dileep

मेरा नाम दिलीप भारद्वाज है । मेरी रुचि शिक्षा, साहित्य, धर्म, पुस्तकालय विज्ञान, भाषा , करेंट अफेयर्स आदि विषयों में है ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page