Bihar me Sub Inspector kaise bane ?

author
(Pic source: livehindustan.com)

बिहार में पुलिस सब इन्स्पेक्टर(SI) कैसे बने ?

बिहार सरकार के अंतर्गत सब इन्स्पेक्टर (SI) बनने के लिए लिखित परीक्षा(Written Exam) और शारीरिक परीक्षा (Physical Test) दोनों से अभ्यर्थियों को गुजरना पड़ता है ।

पहले बात करतें हैं लिखित परीक्षा की । लिखित परीक्षा दो चरणों में होती है । यह दो चरण है प्रारंभिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा । इन दोनों चरण में ली जाने वाली परीक्षाओं के सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (Multiple Choice Questions) होते हैं । इन  दोनों चरणों की परीक्षाओं में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काटे जाते हैं ।

बिहार पुलिस सब इन्स्पेक्टर(SI) प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न

प्रारंभिक परीक्षा कुल 200 अंकों का होता है । इसमे 100 प्रश्न होतें हैं । परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होती है ।

इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, समसामयिक मुद्दे आदि से जुड़े प्रश्न पूछे जातें हैं ।

इस परीक्षा में 30 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है, अर्थात जो 30 प्रतिशत अंक नहीं ला पाता है उसे मुख्य परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाता है ।

बिहार पुलिस सब इन्स्पेक्टर(SI) मुख्य परीक्षा का पैटर्न

पहले चरण में 30 प्रतिशत प्राप्त किए अभ्यर्थी इस चरण “मुख्य परीक्षा” में शामिल होतें हैं ।

मुख्य परीक्षा में दो पत्र होते हैं, प्रथम पत्र सामान्य हिन्दी जो 200 अंकों का होता है इसमे 100 प्रश्न होतें हैं । प्रश्न को सॉल्व करने का समय 2 घन्टे होता है । इसमे 30 प्रतिशत अंक लाना compulsory है । इसका अंक मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़ा जाता है ।

मुख्य परीक्षा का द्वितीय पत्र 200 अंकों का होता है । इस पत्र में 100 प्रश्न होतें हैं । प्रश्नों को solve करने के लिए 2 घंटे दिए जातें हैं । प्रश्न सामान्य अध्ययन , सामान्य विज्ञान , नागरिक शास्त्र , भारतीय इतिहास , भारतीय भूगोल , गणित , मानसिक योग्यता जांच  से संबंधित होता है ।

मुख्य लिखित परीक्षा के आधार पर Vacancy के 6 गुणा  अभ्यर्थी को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाता है । उसमे पास करने के बाद एक मेरिट लिस्ट बनाई जाती है, और अंततः चयन होता है ।

मुख्य लिखित परीक्षा के आधार पर रिक्तियों के 6 गुण अभ्यर्थी को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाता है । उसमे उटीरण करने के बाद एक मेरिट लिस्ट बनाई जाती है और अंततः चयन होता है ।

बिहार पुलिस सब इन्स्पेक्टर(SI) के लिए शारीरिक माप दंड

बिहार पुलिस सब इन्स्पेक्टर(SI) शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Test ) का पैटर्न

बिहार पुलिस सब इन्स्पेक्टर(SI) बनने की शैक्षणिक योग्यता

बिहार पुलिस सब इन्स्पेक्टर(SI) बनने के लिए Graduate या फिर उसके समकक्ष (equivalent) होना जरूरी है ।

बिहार पुलिस सब इन्स्पेक्टर(SI) की वेतनमान (Salary)

बिहार पुलिस सब इन्स्पेक्टर(SI) की वेतनमान 9300-34800 + ग्रेड पे 4200 है ।

बिहार पुलिस सब इन्स्पेक्टर(SI) के लिए निर्धारित उम्र (Age Limit )

अनारक्षित (सामान्य ) : 20-37 वर्ष

पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा : 20-40 वर्ष

अनारक्षित , पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा (महिलायें ) : 20-40 वर्ष

अनुसूचित जाती एवं जनजाति  (पुरुष एवं महिलायें : 20-42 वर्ष

author

Dileep

मेरा नाम दिलीप भारद्वाज है । मेरी रुचि शिक्षा, साहित्य, धर्म, पुस्तकालय विज्ञान, भाषा , करेंट अफेयर्स आदि विषयों में है ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page