विक्टिम कार्ड क्या होता है और इसके क्या फायदे और नुकसान हैं ?। What is the victim card and what are the advantages and disadvantages of Victim Card?

विक्टिम कार्ड क्या होता है ? फायदे और नुकसान

वर्तमान में प्रतिदिन विक्टिम कार्ड शब्द का प्रयोग ट्विटर, फेस्बूक, समाचार पत्र और अन्य मीडिया के साधन पर देखने को मिलता है । सामान्य लोगों को इस शब्द के अर्थ पता नहीं होते है और वो उसको पीड़ित से जोड़ देते है । उनकों लगता है की विक्टिम का अर्थ पीड़ित होता है तो यह शायद पीड़ित से जुड़ा हो , किन्तु वास्तव में ऐसा नहीं है । विक्टिम कार्ड एक विस्तृत नेरटिव का हिस्सा है । जिसका उदेश्य लोगों को मूर्ख बनाना , स्वयं या किसी विशेष समूह की स्वार्थ को प्राप्त करना या फिर किसी दूसरे व्यक्ति या समूह को नीचा दिखाना होता है । इस narrative के अंतर्गत खुद को पीड़ित बता कर जो वास्तव में पीड़ित है उसकी पीड़ा को कम करना या हवा में उड़ाना है । उदाहरण के रूप में देखें तो दो व्यक्ति है अ और ब । दोनों सड़क पर गाड़ी चला रहा है । अ ने ब को जानकर पीछे से टक्कर मार देता और फिर ब पर जोड़ जोड़ से बोलने लगता है और खुद को निर्दोष बताने लगता है । ब जबतक कुछ समझ और बोल पाता सभी लोगों को लगता है अ ही पीड़ित है । ब ने ही ये सब करी है ।

विक्टिम कार्ड के प्रयोग भारत में कौन करतें है ?

भारत में विक्टिम कार्ड का प्रयोग एक विशेष समुदाय के लोग करते हैं जिसे डाइवर्सिटी , सर्वधर्म समभाव, विभिन्न विचारों से नफरत है । वो माय वे और हाई वे में यकीन रखते हैं । ultra लेफ्ट , नेता, चर्चित ऐक्टिविस्ट पत्रकार, कथित समाज सेवी व मिशनेरी आदि इसका प्रयोग कर लोगों को मूर्ख बनातें हैं । इसके रिटर्न में उन्हें संपत्ति, सहानुभूति, विदेशों की टिकट आदि प्राप्त होती है ।

विक्टिम कार्ड के प्रयोग से भारतीय को क्या क्या नुकसान है ?

सामान्य लोगों के पास समय कम होती है सोचने के लिए । वो अपने दैनिक कार्य में लिप्त होतें है और उन्हें किसी चीज पर सोचने के लिए या तो कम समय होता है या सोचना नहिं चाहते हैं । इन सब के बाद भी उन्हें विभिन्न विषयों में दिलचस्पी होती है । वे लोग सच क्या है उनकों जान नहीं पाते हैं । अतः पीड़ित कौन है उसको पहचान नहीं पाते हैं ।

कौन विक्टिम कार्ड खेल रहा है इसको कैसे पहचाने ?

विक्टिम कार्ड खेल और खिलाड़ी की पहचान डाटा, तथ्य को देखकर और अपनी विवेक का प्रयोग कर जान सकते हैं । यह कहा भी जाता है सुनो सबकी करो मन की अर्थात सबके विचार सुनकर आप अपना दिमाग लगाए और फिर निष्कर्ष पर पहुंचे ।

आपकी विक्टिम कार्ड के विषय में क्या राय है । टिप्पणी कर जरूर बताएं ।

Tags: विक्टिम कार्ड, विक्टिम कार्ड क्या होता है ?, victim card, victim card play, victim card meaning, victim card kya hota hai

author

Dileep

मेरा नाम दिलीप भारद्वाज है । मेरी रुचि शिक्षा, साहित्य, धर्म, पुस्तकालय विज्ञान, भाषा , करेंट अफेयर्स आदि विषयों में है ।

Similar Posts

2 Comments

  1. avatar
    Shivani says:

    कुछ समझ नही आया क्या आप बताएंगे क्या ये card physical होता है

    1. avatar
      Dileep says:

      खुद को बेचारा दिखा कर दूसरे लोगों को बदनाम करना है ।

      टिप्पणी के लिए आपका बहुत धन्यवाद ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page