स्लीपर सेल क्या होता है ?

नमस्ते दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमलोग जानेंगे की स्लीपर सेल क्या होता है और किस तरह आप अंदाजा लगा सकते हों की कोई व्यक्ति जो आपके आस पास रह रहा है वो स्लीपर सेल का हिस्सा है या नहीं । आप केवल अंदाजा लगा कर ही पुलिस एवं अन्य सुरक्षा एजेन्सीस को सूचीत कर सकतें हैं । इसकी बारे में हमलोग स्वयं के स्तर पर निश्चित नहीं हो सकते हैं ।

स्लीपर सेल क्या होता है ? । What is sleeper Shell?

बॉर्डर पर जो दुश्मन सैनिक है उससे सभी परिचित होते हैं किन्तु कुछ लोग ऐसे होते हैं जो हमारे आपके बीच घुल मिलकर रहते हैं और देश के खिलाफ तरह तरह के षडयंत्र रच रहे होते हैं । सामान्य लोगों को तब तक पता नहीं चलती जब तक की देश की सुरक्षा एजेन्सीस उसको पकड़ कर ना ले जाएं । ये देश की महत्वपूर्ण जानकारी गुप्त तरीकें से दुश्मन देश के लोगों को दे रहे होतें हैं ।

स्लीपर सेल का खत्म होना क्यूँ है जरूरी ?

स्लीपर सेल देश को अंदर से खोखला करते रहतें हैं । देश की सुरक्षा एवं विकास के लिए जरूरी हैं की स्लीपर सेल को पनपने ही नहीं । भारत में सुरक्षा एजेन्सीस की माने तो बहुत स्लीपर सेल कार्य कर रहें हैं । वह फैक्ट चेकर, पत्रकार आदि के रूप में कार्य कर रहें हैं । जिसका उद्देश्य छोटी छोटी समस्या को बढ़ा चढ़ाकर दिखाने से लेकर अन्य तरह की गतिविधियों में शामिल होतें हैं ।

स्लीपर सेल को कैसे रोका जा सकता है?

  • आपके आस पास जो लोग रह रहें हैं उनकी गतिविधियों में अगर कुछ आशंका लग रही हो तो आप जरूर सुरक्षा एजेन्सीस को सूचित करें।
  • किसी व्यक्ति को अपने घर पर रेन्टर के रूप में रख रहें हो तो जरूर उसके डॉक्युमेंट्स तथा अन्य जानकारी प्राप्त करें।
  • लालच अधिक नहीं पाले कानूनी और नैतिक तरीके से ही धन कमाएं और संतुष्ट होकर जीवन यापन करें ।
  • हर किसी से हर तरह की सूचना साझा ना करें ।

Leave a comment

You cannot copy content of this page